ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Wednesday, April 3, 2019

ऐसी महिलाओं से कभी शादी नहीं करनी चाहिए- जानिए क्यों ??

ऐसी महिलाओं से कभी शादी नहीं करनी चाहिए- जानिए क्यों ??


Third party image reference
नीति एवं शास्त्रों के ज्ञाता चाणक्य व्यक्ति को बारीकी से अध्ययन करने का हुनर रखते थे. कलयुग के समय में व्यक्ति को जीवन की दिशा निर्देश करने के लिए उन्होंने नीतियों का निर्माण किया था जो वर्तमान के समय में बहुत उपयोगी होती जा रही है। विवाह को लेकर चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ बातों का विश्लेषण किया है जिसके जानने से व्यक्ति की तर्क शक्ति बढ़ती है और उचित निर्णय लिए जा सकते है।

उच्च कुल की महिला-


Third party image reference
चाणक्य कहते है कि व्यक्ति को उच्च कुल की महिला से शादी करनी चाहिए परन्तु यदि उच्च कुल की महिला का स्वभाव चरित्र गिरा हुआ हो तो उससे कभी विवाह नहीं करना चाहिए क्योंकि गिरे हुए चरित्र वाली स्त्रियाँ अपमान का कारण बन जाती है।

नीच गुणों वाली महिला-


Third party image reference
चाणक्य के अनुसार यदि महिला नीचे गुणों वाली हो, तो उससे कभी विवाह ना करें क्योंकि वह परिवार के पतन का कारण बन सकती है परन्तु यदि ग़रीब परिवार की कन्या उच्च गुणों के स्वभाव को धारण करती हो तो उससे तुरंत विवाह कर लेना चाहिए।

छोटे कुल की स्त्रियाँ-


Third party image reference
यदि कोई महिला छोटे कुल की हो, परन्तु उसका स्वभाव आचरण युक्त हो, तो उससे विवाह कर लेना चाहिए क्योंकि ऐसी महिलाएँ परिवार का सम्मान बड़ा देती है एवं निश्चित ही पति के लिए भाग्यशाली साबित होती है।

ग़रीब परिवार की स्त्री-


Third party image reference
शादी के लिए अमीरी एवं ग़रीबी से अधिक व्यक्ति के गुणों की जाँच करनी चाहिए क्योंकि व्यक्ति का स्वभाव ही उसे महान बनाता है यदि ग़रीब परिवार की महिला में अच्छे गुण और चरित्र दिखे तो उससे विवाह कर लेना चाहिए।
यदि आपको भी चाणक्य की नीतियाँ पढ़ना पसंद है तो नीचे दिया गया फॉलो एवं लाइक बटन अवश्य दबाए और जानकारी को अपने परिजनों के साथ शेयर करना ना भूले।

No comments:

Post a Comment