जिस तरह मानव शरीर में भोजन और पानी की जरूरत होती है ठीक वैसे ही कपल में बीच मजबूत संबंध बने रहे यह आवश्यक है इसलिए आपको अपने पार्टनर की भावना को समझना आना चाहिए। सहवास एक अच्छा अनुभव है जो थकान को कम करता है और ताज़गी को बरकरार रखता है। लेकिन कुछ लोगो के दिमाग में इस चीज़ को लेकर गलतफ़ेमिया भरी है जिनको दूर करना जरुरी है।
संबंधो के बारे में तीन सबसे बड़ी गलतफ़ेमिया -
1) कुछ लोग ऐसा समझते है SAMBHOG करने के लिए आकर ही महत्वपूर्ण है मतलब जिसकी साइज बड़ी हो, वे लोग अधिक सुख का अनुभव करते है परन्तु यह बात पूरी तरह से गलत है। एक्सपर्ट के अनुसार संतुष्टि के लिए 3 इंच का आकर ही काफी है जो लोग इस क्रिया को अच्छे से करना जानते है उनके लिए आकर कभी मायने नहीं रखता।
2) कुछ लोगो का मानना है कि सम्भोग करने से कमजोरी आती है जो बिलकुल निर्धारित बात है क्योंकि यह सामान्य वस्तु है जैसे हमे भूख लगती है तो हम खाना खाते है और उसके बाद उसका त्याग करते है बिलकुल ऐसा ही संभोग में होता है। जिसका कमजोरी से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक भी नहीं करना चाहिए, जैसे घी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी तो है परन्तु इसका मतलब यह भी नहीं कि हम एक दिन में पूरा घी खा जाये।
3) भोजन करने के तुरंत यह काम नहीं करना चाहिए बल्कि इसके बीच कम से कम 2 घंटो का अंतर रखना चाहिए क्योंकि उस दौरान हमारा शरीर खाए उसे भोजन को पचाने में लगा होता है। एक जाँच से पता चला है कि पुरुष 70 से 80 साल की उम्र में भी संतान को जन्म देने की क्षमता रखता है जबकि महिला 45 से 50 के बाद रजो निवृत हो जाती है।
No comments:
Post a Comment