ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Sunday, April 7, 2019

जानिए रावण के मरने के बाद उसकी पत्नी मंदोदरी का क्या हुआ ??

रावण की पत्नी मंदोदरी जानती थी कि रावण के दुराचार का प्रभाव उसे एक दिन जरूर विधवा बना देगा क्योंकि रावण को श्री राम के हाथों मरने का श्राप मिला हुआ है। इसलिए मंदोदरी ने रावण कई बार कहा कि वह सीता को वापस श्री राम के पास भेज दे लेकिन रावण ने उसकी एक नहीं सुनी। एक आश्चर्य की बात यह है कि पंडित रावण भी यह बात जानता था कि वह श्री राम के द्वारा एक दिन मारा जायेगा।

Third party image reference
पुराणों अनुसार एक बार स्वर्ग की मथुरा अप्सरा कैलाश पर्वत पर आयी और माता पार्वती को न देखते हुए शिव को आकर्षित करने की कोशिश करने लगी लेकिन जब यह बात पार्वती को पता चली उन्होंने उस अप्सरा को मेंढकी होने का श्राप दे दिया और कठिन तप के बाद ही वह असल रूप में आ सकती थी इसलिए उस अप्सरा ने 12 वर्षों तक कुएँ में तपस्या की। एक दिन मयासुर और उनकी पत्नी हेमा सुंदर पुत्री की इच्छा करते हुए तप करते है तब वह मथुरा अप्सरा श्राप से मुक्त हो जाती है और मयासुर उसे पुत्री के रूप में गोद लेते है।

Third party image reference
अप्सरा होने के कारण रावण का मन मंदोदरी पर आ जाता है और वह उसे अपनी श्रेष्ठ पत्नी का दर्जा देते हुए विवाह कर लेता है लेकिन मंदोदरी रावण के कुकर्मों से परेशान रहने लगती है। इसके बावजूद वह अपना धर्म निभाती है मंदोदरी से रावण के पुत्र अक्षय कुमार, मेघनाद और अतिकाय हुए। मंदोदरी ने हमेशा रावण को सच्चे मार्ग पर चलने की विनती की लेकिन अहंकारी रावण किसी की नहीं सुनता था।

Third party image reference
अंत समय में जब रावण की मृत्यु हो जाती है तब मंदोदरी अपने लोगो के शव देखकर बहुत दुखी हो जाती है और अपने आप को एक कमरे में बंद कर देती है। श्री राम विभीषण को लंका का राजा बना देते है कई साहित्यकार बताते है कि मंदोदरी ने रावण के मरने के कई सालों बाद विभीषण से विवाह किया और लंका का राज्य न्याय पूर्वक चलाया था।

No comments:

Post a Comment