ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Sunday, April 7, 2019

जानिए क्या सुनकर नाराज़ हो जाती है लड़कियाँ ??

Goldengyan:- दोस्तों, कुदरत ने लड़कियों को बड़ा ही भावनात्मक बनाया है अगर दो लड़के आपस में बात करते समय एक दूसरे का अपमान कर दे, तो उनको इतना दिल पर नहीं लगता जितना लड़कियों को लगता है। अगर आप कभी किसी लड़की अथवा महिला से बात कर रहे है तो ऐसे शब्दों का उपयोग बिलकुल न करे वरना उनके दिल में जगह नहीं बना पायेंगे।

पहला शब्द :

अगर आप किसी अनजान लड़की से बात करने जा रहे है तो उनको बुलाने के लिए तू और ओये जैसे शब्दों का प्रयोग कभी मत करे क्योंकि ऐसे शब्दों को सुनना लड़कियाँ अपमान समझती है वह नहीं चाहती कि कोई भी इंसान उन्हें टोक कर बुलाए इसलिए इसकी जगह "आप" शब्द का प्रयोग कर सकते है ऐसा बोलने से सामने वाला इंसान भी आपका आदर करने लगता है।

दूसरा शब्द:

अब हम आपको जो शब्द बताने जा रहे है उससे लड़की हो या महिला दोनों ही नफरत करती है और वह शब्द है ''बहन जी'' क्योंकि ऐसा शब्द सुनकर लड़कियाँ ऐसा सोचती है कि वो सामने वाले से उम्र में बड़ी है अथवा ख़ूबसूरत नहीं है इसलिए उन्हें बहन जी बोल रहा है इसलिए इंग्लिश शब्द ''मैडम" का प्रयोग करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

No comments:

Post a Comment