हर मनुष्य सुखी रहना चाहता है लेकिन इसके लिए प्रयास भी ऐसे जो तभी हम सुखी जीवन व्यतीत कर सकते है एक बाद समझ लेनी होगी कि आप दुनिया की हर चीज़ को रोक नहीं सकते, आप दूसरों के मुँह पर ताला नहीं लगा सकते लेकिन आप खुद को ऐसा बना दीजिए कि दूसरे आप के बारे में कुछ भी कहे परन्तु आपको उससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
- कुछ लोग सोचते है कि सफलता की पहली सीढ़ी ग़लतियाँ लेकिन जो इंसान ग़लती को सुधार दें, वही सफलता का पहला कदम साबित हो सकता है।
- मनुष्य के खराब समय का कारण उसके मुँह से निकले शब्द है इसलिए आप वही बोले जो दूसरों से सुनने की अपेक्षा रखते हो।
- क्या आप जानते है कि इस दुनिया में अधिकतर लोग दुःखी और असफल है क्योंकि वे दूसरों की नक़ल और अपनी अकल का कम इस्तेमाल करते है।
- अमीर बनने के दो ही रास्ते है पहला जो आपको चाहिए उसे प्राप्त करने के लिए जी जान से मेहनत करों, या फिर जो आपके पास है उसमें संतुष्ट रहना सिखों।
यदि बातें आपके दिल को छू जाए तो नीचे दिया गया फॉलो एवं लाइक बटन अवश्य दबाए।
No comments:
Post a Comment