ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Monday, April 8, 2019

परीक्षा में फैल होने का डर है, तो एक बार ज़रूर पढ़ना यह विचार ??

दोस्तों, भारत के लगभग सभी राज्यों में बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है ऐसे में कई छात्र परीक्षा के डर से तनाव में चले जाते है। यदि आपको भी परीक्षा से डर लग रहा है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना उसके बाद आपका डर भाग ही जाएगा।

Third party image reference
हर साल लाखों युवा परीक्षा देते है पूरे साल पढ़ाई नहीं होने के बाद जब अंतिम समय में पढ़ाई करने बैठते है तो दिमाग चक्कर खाने लग जाता है माता-पिता के डर से वे ऐसी बातें किसी के साथ शेयर भी नहीं कर सकते। एक बात याद रखों दोस्तों, कि वर्तमान के समय में परीक्षा के नंबर आपकी जिंदगी का फैसला नहीं करने वाले है।

Third party image reference
ज़रूरी नहीं है कि हर व्यक्ति सभी विषयों में टॉप नंबर लाए क्योंकि सभी की रूचि अलग अलग होती है यदि किसी लड़के को गणित अच्छे से आता होगा तो विज्ञान नहीं आता होगा इसलिए ऐसा मत सोचों कि अच्छे नंबर लाना ज़रूरी ही है। दरअसल यह सारे विषय से आप जान सकते हो, कि आप किस विषय में सबसे अधिक मजबूत है।
हम आपके साथ कुछ बातें शेयर करना चाहते है जो आपके इसे अच्छे से समझने में मदद करेंगे।

Third party image reference
  1. परीक्षा के समय पढ़ाई करते वक्त यह मत सोचों कि मैं फेल हो गया तो? इन सभी बातों को दिमाग से निकाल कर, आपको जितना समझ में आता है उसी पर ध्यान देने की कोशिश करों।
  2. वर्तमान के समय में जितने भी अरब पति व्यक्ति हुए है वे भी आप ही की तरह सामान्य बच्चे ही थे लेकिन इसके बावजूद आज वे बड़ी बड़ी कंपनी के मालिक है इसलिए अपने अंदर के हुनर को जानने की कोशिश करों क्योंकि वही चीज़ आपको मास्टर माइंड बना सकती है।
  3. परीक्षा के दिन ज्यादा दिमाग पर ज़ोर देने के बजाय आराम से तैयारी करों, यदि आप पहली बार में सफल नहीं भी होते तो चिंता क्यों करते हो? वापस सच्ची लगन के साथ मेहनत करों।
  4. एक बात याद रखना मेरे दोस्त, इंसान कभी शरीर से हारता ही नहीं है लेकिन अगर आपने मन से हार को स्वीकार कर लिया तो फिर कभी जीत नहीं पाओगे इसलिए ऐसी मेहनत करो कि असफलता आपके सामने आने से डरे।
यदि आपको हमारी बातों से ज़रा सा भी प्रोत्साहन मिलता है तो नीचे दिया गया फॉलो एवं लाइक बटन अवश्य दबाए और अपने दूसरे मित्रों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले।

No comments:

Post a Comment