दुःख तब नहीं होता जब कोई खास इंसान आपको छोड़कर चला जाता है लेकिन दुःख तब ज्यादा होता है जब किसी इंसान की हिम्मत को आप तोड़ देते हो, यह हिम्मत नहीं हमारी असली ताकत है जिसके कारण हम असंभव कार्य को भी आसानी से कर सकते है लेकिन कहते है कि इस दुनिया में अलग अलग स्वभाव के लोग रहते है जिनको पहचान पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है।
यदि आपको पहले से ही धोखे बाज़ लोगो के बारे में पता चल जाए तो शायद आपकी जिंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी लेकिन इसके लिए आपको उस व्यक्ति के स्वभाव को समझना ज़रूरी होगा क्योंकि आप एक दिन में किसी भी व्यक्ति को समझ नहीं सकते।
- आप नोटिस करना कि धोखेबाज़ इंसान हमेशा खुद के बारे में सोचते है वे अपने फायदे पर ज्यादा ध्यान देते है ऐसे लोग समय आने पर आपको छोड़ भी सकते है।
- जो व्यक्ति आपको गलत काम करने में बढ़ावा देता हो, जो आपको ग़लत कामों के लिए बढ़ावा देता हो वह कभी आपका भला सोच ही नहीं सकता।
- स्वार्थी लोग आपके लिए कभी अपना थोड़ा समय भी नहीं खराब करेंगे उन्हें हर कार्य में खुद का मतलब(स्वार्थ) पहले दीखता है इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए।
- धोखेबाज़ लोगों की पहचान करना ज्यादा मुश्किल इसलिए होता है क्योंकि वे आपके सामने मीठी बातें करेंगे लेकिन अंदर ही अंदर अपने स्वार्थ को पहले ध्यान में रखेंगे।
मित्रों, यह जानकारी जीवन के किसी भी पड़ाव में आपकी मदद करेगी इसलिए नीचे दिया गया फॉलो एवं लाइक बटन अवश्य दबाए।
No comments:
Post a Comment