ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Monday, April 8, 2019

वर्तमान के समय में कितना बदल चुका इंसान- ज़रूर पढ़ना ??

हर माता पिता सोचते है कि उनके बच्चे उनसे भी आगे पढ़ लिख कर बड़े व्यक्ति बने, इसी सपने को पूरा करने के लिए वे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देते है। वे अपने सपनों का गला घोट कर उन्हें उच्च शिक्षा देने के लिए कड़ी मेहनत भी करते है और एक समय ऐसा भी आता है जब वह बच्चे किसी अच्छे मुकाम पर पहुँच जाते है।

Copyright Holder: HindiMedia
हालांकि माता पिता को बच्चों के पैसों में ज्यादा रूचि नहीं होती, लेकिन वे चाहते है कि जैसा दुःख उन्होंने देखा है वैसा समय उनके बच्चे ना देखे इसलिए वे अपनी जिंदगी को दाव पर लगा कर भी बच्चों की सुविधा में कोई कसर नहीं छोड़ते। एक बात याद रखना मित्रों, अगर इस दुनिया में कोई आपका भला सोच सकता है तो वह आपके माता पिता ही है इसलिए उनका दिल कभी मत दुखाना।

Third party image reference
लेकिन हैरानी की बात है कि वहीं बच्चा जब बड़ा होता है तो माता पिता ही उसके लिए बोझ बन जाते है वह इस बात को भूल जाता है कि उसको काबिल व्यक्ति बनाने के लिए उन्होंने कितने दुखों को अपने सीने में लगाकर रखा होगा, ना जाने कितने ही लोगों के बुरे वचन सुनने पड़े होंगे।

Third party image reference
जब बुढ़ापा आता है तब व्यक्ति के अंदर इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह खुद अपना गुजारा कर सकें, ऐसे में उसके बेटे ही उसका सहारा बनते है।

Third party image reference
ज़रा विचार कीजिए कि कितना बुरा लगता होगा उस बूढ़े पिता को, जिसने ऊँगली पकड़ कर आपको स्कूल का रास्ता दिखाया और उसी व्यक्ति को जब बेटा वृद्धा आश्रम का रास्ता दिखा कर कहता है कि अब यहीं आपका घर है। इसलिए दोस्तों चाहे आपकी परिस्थिति कैसी भी हो, लेकिन जन्म देने माँ बाबूजी को कभी अकेला मत छोड़ना क्योंकि उनसे बढ़कर कोई नहीं।

Third party image reference
यदि आपको मेरे विचार पसंद आते है तो नीचे दिया गया फॉलो एवं लाइक बटन ज़रूर दबाए और अगर आप भी अपने माता पिता से प्यार करते हो, तो इस जानकारी को इतना शेयर करों कि हमारे देश से वृद्धा आश्रम जैसी जगह ग़ायब ही हो जाए।
जय श्री कृष्णा

No comments:

Post a Comment