दोस्तों यदि आप पुलिस की किसी भी विभाग में जुड़ने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जो लगभग हरेक सरकारी परीक्षा में पूछे जाते है इसलिए हमारा मकसद आप सभी को ऐसी जानकरी शेयर करना है जो आपके लिए उपयोगी साबित हो !अगर आप रोज ऐसी जानकारी पढ़ना चाहते है तो हमे फॉलो जरूर करे हम अन्य सरकारी परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न भी यहाँ शेयर करते रहते है !
1) निम्न में से किस वर्ष में मैकिन्डर ने अफ्रीका सहित विश्व द्वीप पुन: निर्धारित किया?
Ans- 1925
2) चितोड़ में विजय स्तंभ किसने बनाया था ?
Ans- राणा कुंभा
3) पंखे की हवा की गति में कमी और वृद्धि करने किसका उपयोग होता है?
Ans- रेगुलेटर
4) नोबेल पुरुस्कार जितने वाली अमृता सेन किस विभाग से है?
Ans- अर्थशास्त्र
5) रेलवे के नए वित्त आयुक्त (एफसी) के रूप में किन्होंने कार्यभार संभाला है?
Ans- बी.एन. महापात्र
6) राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौन-सा है?
Ans- 1999-2000
7) भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है?
Ans- 10.4%
8) निम्न में से कौन पद शहरों और नगरों में शुद्ध जनसंख्या वृद्धि की ओर इंगित करता है?
Ans- शहरी विकास
9) किस देश ने भारत को ‘बड़े रक्षा साझेदार’ के रूप में मनोनीत करने हेतु समझौता किया?
Ans- अमेरिका
10) भारत में ‘सिल्वर एलिफैंट अवार्ड’ किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
Ans- स्काउट और गाइड
11) जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किस शहर को सर्वश्रेष्ठ शहर का पुरस्कार दिया गया?
Ans- कोलकाता
No comments:
Post a Comment