दोस्तों यदि आप किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यहाँ बताई जाने वाली जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी क्योकि हम रोज सरकारी परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न शेयर करते है रोज जानकारी लेने के लिए फॉलो करे !
1) निम्न में से कौन क्षेत्रीय विज्ञान (Regional Science) के पिता के रूप में जाना जाता है?
Ans- वाल्टर इसार्ड
2) विकास में पिछड़े अथवा अपूर्ण क्षेत्रों की पहचान हेतु जो सर्वेक्षण कराया जाता है, उसे कहते हैं?
Ans- नैदानिक सर्वेक्षण
3) भारत का सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक राज्य है?
Ans- उत्तर प्रदेश
4) निम्न में से किस वर्ष भारत विश्व में 7वाँ सबसे अधिक वाहन निर्माण करने वाला देश बन गया?
Ans- 2009
5) निम्नलिखित में से कौन-सा जीआईएस सॉफ्टवेयर नहीं है?
Ans- आटोकैड
6) निम्नलिखित में से किसके कारण किसी हवाई फोटो छायाचित्र के स्केल में बदलाव होता है?
Ans- भू-उच्चावचन
7) राजस्थान पर्यटन के 'लोगो' (Logo) में सम्मिलित वाक्य क्या है?
Ans -जाने क्या दिख जाए
8) राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कौन है?
Ans- धनराज चौधरी
9) वर्ष 2015 तक राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए हैं?
Ans- 10 बार
10) वह कौन सा अभिलेख है, जो प्राचीन राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है?
Ans- घोसुण्डी अभिलेख
No comments:
Post a Comment