वर्तमान के समय में हर व्यक्ति किसी ना किसी कार्य में लगा हुआ ही है आप में से ज्यादातर लोगों का सपना एक ही होता है कि समाज में प्रतिष्ठा और धन, लेकिन यह दोनों चीज़े आसानी से मिलनी मुश्किल है क्योंकि जिसके पास धन होगा उसके पास उतना सम्मान नहीं होगा और सम्मानीय व्यक्ति के पास धन हो यह भी संभव नहीं।
जीवन के सफर में आपको हज़ार बार असफ़लता मुँह देखना पड़ सकता है क्योंकि तभी तो आप सफलता का आनंद ले सकते हो, यदि कोई व्यक्ति किसी कार्य में बार बार असफल हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि उसके प्रयास जारी है उसने अब तक हार नहीं मानी। यह ज़रूरी नहीं है कि आपको एक बार या एक दिन में सफलता मिल जाएगी लेकिन आप उन सभी लोगों से आगे हो, जो एक बार में सफल हुए है क्योंकि आपके पास सफल लोगों की तुलना दस गुना ज्यादा अनुभव है।
जब आप किसी कार्य की शुरुआत करते हो, तब आप यह मत सोचों कि सफलता मिलेगी या नहीं? आप सिर्फ उस काम को किस तरह से पूरा करना है इस बात पर ध्यान दो, जब आप ऐसा सोचना शुरू कर देंगे फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि जब इंसान सकारात्मक सोच रखता है तब उसके दिमाग में सिर्फ सफलता के विचार ही चलते है और स्वयं बुद्ध एवं भगवान कृष्ण ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि मनुष्य जैसा सोचता है वैसा ही आगे होने लगता है।
मेरे हिसाब से दुनिया का सबसे ताक़तवर इंसान वह नहीं है जिसके पास बुद्धि और बल हो, लेकिन वह है जिसने हज़ार प्रयत्न के बाद भी हार नहीं मानी हो। मित्रों, यदि आपको भी ऐसे विचार पढ़ना पसंद है तो नीचे दिया गया फॉलो एवं लाइक बटन अवश्य दबाए।
No comments:
Post a Comment