ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Monday, April 8, 2019

छोटे परदे पर भाभी-देवर लेकिन हकीकत में हैं पति-पत्नी ?/


Third party image reference
फिल्मों की दुनिया में लिव इन रिलेशनशिप का होना एक सामान्य बात है इस इंडस्ट्री में काम करने वाले अभिनेताओं को कब और किसके साथ प्यार हो जाए यह कहना बड़ा मुश्किल है, दरअसल इनका काम ही कुछ ऐसा है जिस वजह से स्टार एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते है। छोटे पर्दे का सीरियल "सास भी कभी बहू थी" तो आपको याद ही होगा।

Third party image reference
यह सीरियल इतना सफल हुआ कि एकता कपूर को टीवी सीरियल की रानी माना जाने लगा था दरअसल इस सीरियल में काम करने वाले संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत भाभी और देवर का रोल करते थे लेकिन असल जीवन में दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते है।

Third party image reference
यही वजह है कि संदीप और अश्लेषा दोनों पिछले 14 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे है लेकिन आज तक दोनों ने शादी नहीं की। मीडिया इंटरव्यू में संदीप ने बताया कि हम दोनों का रिश्ता तभी तक है जब तक हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते है हमने वादा किया है कि हम पूरी जिंदगी साथ रहेंगे।
सोचने वाली बात यह है कि दोनों एक दूसरे को प्यार करते है लेकिन इसके बाद भी शादी के बंधन में नहीं जाना चाहते,

No comments:

Post a Comment