हर दुखी व्यक्ति सोचता है कि मेरे से बड़ा दुखी व्यक्ति इस दुनिया में शायद कोई नहीं होगा लेकिन क्या आप जानते है कि वर्तमान के समय में इस दुनिया कोई व्यक्ति पूरी तरह से सुखी है ही नहीं। दरअसल जब व्यक्ति किसी कारण वश दुखी अथवा बुरे वक्त से गुज़र रहा होता है तब उसका दिल को दिमाग काम करना ही बंद कर देता है उसे कुछ समझ नहीं आता और नाही उसका दिमाग किसी एक जगह पर टिक पाता है।
दुखी व्यक्ति के दिमाग में वहीं एक बात चल रही होती है कि आख़िर मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ? मेरी क़िस्मत ही इतनी बुरी क्यों है? दोस्तों जब समय ख़राब चल रहा हो तो व्यक्ति इतना दुखी हो जाता है कि उसे अपनी जिंदगी बेकार लगने लग जाती है और शायद इसी वजह से वह आत्महत्या जैसे ग़लत कदम उठा लेता है।
जब आपका समय खराब चलने लगे तो नीचे बताई गयी तीन बातों पर ज़रूर विचार करें क्योंकि यही चीज़े आपको दुःख से बहार निकाल सकती है यह अटल सत्य है कि जब आपका मन इस तरह के विचार करेगा तो आप तुरंत दुखों को भूल जाओगे।
- जिस व्यक्ति अथवा बात से आप दुखी हो, उसका हल खोजने की कोशिश करों, मित्रों कुछ दुःख ऐसे भी होते है जिनका हल हमारे पास होता ही नहीं है और हम उसी बात को दिमाग में लगाकर रोते रहते है। यह बात सनातन सत्य है कि जो इस संसार में आपके साथ हो रहा है उसके पीछे कोई ना कोई अच्छाई ज़रूर छुपी होती है स्वयं भगवान कृष्ण एवं बुद्ध ने भी इस बात को स्वीकार किया है।
- कुछ लोग दुःख के समय में टूट जाते है लेकिन इस बात को याद रखो कि आज हम जिस स्थिति में है उसका कारण हमारा मन ही है यहीं हमे दुःख का अनुभव करवाता है इसलिए इसको इतना मजबूत बना लो कि आपकी इच्छा के बिना कोई व्यक्ति इसके ऊपर वार नहीं कर सकें। इस बात को याद रखो कि दुःख का समय ही आपको महान और काबिल व्यक्ति बना सकता है क्योंकि जब व्यक्ति सुखी होता है तब यह सब बातें भूल जाता है।
- खराब समय आने पर ग़लत कदम उठाने वाले लोग एक बार अपने माता पिता और पत्नी की ओर ज़रुर देखे क्योंकि आपका एक फैसला आपके परिवार की जिंदगी बिगाड़ सकता है। दोस्तों उस व्यक्ति के लिए दुःखी मत होना जिसने कभी आपको समझा ही नहीं और उन लोगों की आँखों में कभी आँसू मत आने देना जिन्होंने आपको बड़ा करने के लिए अपनी सारी खुशियों की बलि चढ़ा दी।
दोस्तों, यदि आप मेरी बातों से सहमत है तो नीचे दिया गया फॉलो एवं लाइक बटन अवश्य दबाए क्योंकि मुझे दूसरों को खुशी देना अधिक पसंद है और यह जानकारी उन सभी लोगों के साथ शेयर करो जो बुरे वक्त से गुज़र रहे है।
No comments:
Post a Comment