ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Sunday, April 7, 2019

हनुमान के भक्तों को कभी शनि दोष नहीं लगता - जानिए क्यों?

क्या आप जानते है हनुमान के भक्तों को कभी शनि दोष नहीं लगता क्योंकि इसके पीछे शनि देव, हनुमान और रावण की कथा ग्रंथो में मिलती है जिसके अनुसार जो भक्त हनुमान की भक्ति करते है उनको शनि की पीड़ा नहीं सहनी पड़ती है। अगर आप सोच रहे है कि ऐसा क्यों हुआ तो यह प्रचलीत कथा जरूर पढ़िए और यदि आपको जानकारी पसंद आये तो सभी के साथ शेयर जरूर करना।

google
एक समय रावण ने सभी ग्रहो को अपने अनुसार कर दिया था क्योंकि रावण का उद्देश्य राज करना था इसलिए उसको ऐसे पुत्र चाहिए जो उसके बाद भी पूरी दुनिया को अपने अनुसार चला सके और ऐसे योग बनाने के लिए रावण ने सभी ग्रहों को बंदी बना लिया था जिससे दोषमुक्त पुत्र प्राप्त हो सके लेकिन हनुमान ने ऐसा होने नहीं दिया।

google
रावण ने ग्रहों के दाता मारक ग्रह शनि को बंदी बना लिया था और चारों और शिवलिंग इस तरह से रख दी जिससे शनि कैद ने बहार न जा सके। तब हनुमान ने शनिदेव को अपने ऊपर बैठा कर आज़ाद करवाया था जिससे शनिदेव हनुमान पर प्रसन्न होकर वरदान मांगने को कहने लगे तब बजरंगबली ने कहा कि आप मेरे भक्तों को आपके प्रकोप से दूर रखना इसलिए जो हनुमान की भक्ति करता है वह शनि दोष से भी मुक्त होता है।

No comments:

Post a Comment