ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद -
बादशाही मस्जिद पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है। इस मस्जिद को 1673 ई. में मुगल सम्राट औरंगजेब ने बनवाया था। यह मस्जिद मुगल काल की सौंदर्य और भव्यता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। पाकिस्तान की इस दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद में एक साथ 55000 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं। बादशाही मस्जिद का डिजाइन दिल्ली की जामा मस्जिद से काफी मिलता-जुलता है, जिसे 1648 में औरंगजेब के पिता शाहजहां ने बनवाया था। मस्जिद लाहौर किले के नजदीक स्थित है। हाल में मस्जिद परिसर में एक छोटा संग्रहालय भी जोड़ा गया है। बादशाही मस्जिद पाकिस्तान के लाहौर में स्थित बादशाही मस्जिद को मुगल बादशाह औरंगजेब ने बनवाया था. आजादी से पहले यह मस्जिद भारत में ही आती थी.
बाड़ा इमामबाड़ा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमामबाड़ा दुनिया की बड़ी मस्जिदों में शामिल है. मस्जिद का निर्माण साल 1784 में असफ उद दौला ने कराया था. अल अजहर मस्जिद मिस्र में स्थित अल अजहर मस्जिद का निर्माण 970 में कराया गया था. मिस्र की राजधानी काहिरा में बनाए जाने वाली यह पहली मस्जिद है. इमाम मस्जिद इसफहान शाह मस्जिद के नाम से मशहूर यह मस्जिद ईरान में है. इस मस्जिद को पारसी आर्किटेक्चर का बेहतरीन नमूना माना जाता है. मस्जिद का निर्माण 1611 में शुरू हुआ था.
No comments:
Post a Comment