ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Saturday, September 2, 2017

जानिए ईद के दिन बकरे की कुर्बानी क्यों दी जाती है?

सभी धर्मो की अलग अलग परम्परा होती है ठीक वैसे ही मुस्लिम धर्म में ईद के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है जिसके पीछे एक कारण छुपा हुआ है ईद-उल-जुहा दुनिया भर में मुस्लिम धर्म द्वारा निभाया जाने वाला त्यौहार है जिसको बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है इसको बकरीद के नाम से जाना जाता है।

क्यों मनाया जाता है बकरीद का त्यौहार?

credit-google

कई जगहों पर ईद के दिन सिर्फ बकरे की नहीं बल्कि ऊंट की कुर्बानी दी जाती है लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसे उत्सव के समय बेगुनाह जानवरों की कुर्बानी क्यों दी जाती है? क्योंकि एक बार इब्राहिम अलैय सलाम व्यक्ति थे जिनको सपने में अल्लाह ने हुकुम फ़रमाया कि वे अपने प्यारे बेटे इस्माइल को अल्लाह की राह में कुर्बान कर दे। इब्राहिम अलैय सलाम सोच में पड़ गए क्योंकि एक तरफ उनका बेटा था और दूसरी तरफ अल्लाह का हुकुम। अब अल्लाह के हुकुम को ठुकराना धर्म की तौहीन करना था इसलिए उन्होंने अल्लाह के हुकुम को सही समझा और बेटे की कुर्बानी देने के लिए तैयार हो गए।
credit-google

लेकिन अल्लाह भी अपने बंदे के दिल को अच्छे से जानते थे इसलिए जैसे ही वे अपने बेटे की कुर्बानी देने लगे वैसे ही अल्लाह के फ़रिश्ते सरदार जिब्रील अमीन ने बेटे को हटाकर मेमने को रख दिया जिससे इब्राहिम अलैय सलाम के हाथों से बकरे की पहली कुर्बानी हुई और जिब्रील अमीन ने खुशखबरी सुनाई कि अल्लाह ने उनकी कुर्बानी को कबूल कर दिया है तभी से मुस्लिम लोग बकरीद को धूम-धाम से मनाते है।

No comments:

Post a Comment