ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Tuesday, July 11, 2017

सलमान खान के शादी नहीं करने का कारण खुद सलमान के मुँह से सुनिए ! why Salman Khan not marriage

कुछ समय पहले सलमान खान की नई फिल्म ट्यूबलाइट आयी जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है सलमान की हर फिल्म के साथ एक उनकी शादी का सवाल भी मीडिया वाले सामने लाकर रख देते है हालांकि सलमान की उम्र 51 साल हो चुकी है जिसकी फ़िक्र उनसे ज्यादा उनके फैनस को है
सलमान खान उनकी शादी को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है अपने भी कई बार ऐसा नोट किया होगा सलमान खान किसी भी शो में जाते है तो कोई न कोई तो उनकी शादी को लेकर कमेंट कर ही देता है!

सलमान इस बात को हमेशा की तरह मज़ाक में टाल देते है लेकिन इस बार तो हद ही हो गयी जब एक इंटरव्यू में सलमान खान को उनकी शादी को लेकर कुछ प्रश्न पूछे गए तो सलमान ने रिपोर्टर को चौका देने वाला जवाब दे डाला !

ऐसा जवाब दिया सलमान ने रिपोर्टर को -


http://filmipanda.com

जब एक वेबसाइट के लिए इंटरव्यू देते समय सलमान को पूछा गया की - वे शादी क्यों नहीं कर रहे है? तब सलमान ने रिपोर्टर को कहा की, ''मेरे हिसाब से  शादी करना एक फ़िज़ूल खर्चा है मै प्यार जैसी चीज़ो में बिलकुल विश्वास नहीं करता हु! मेरे लिए प्यार जैसा कोई शब्द नहीं है प्यार सिर्फ एक जरुरत का नाम है! लोग प्यार के नाम पर सिर्फ अपनी जरुरत पूरी करते है !

सलमान के बयान पर लोगो का प्रतिभाव -

google.com
सलमान खान के इस बयान को कुछ लोगो ने स्वीकार भी किया क्योकि आजकल बहुत से लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए शादी जैसे रिस्तो में जुड़ते है लेकिन दूसरी ओर लोगो ने कहा की हर शादी करने वाला जोड़ा मतलबी नहीं होता क्योकि शादी एक पवित्र बंधन है और इस तरह की बाते सोभा नहीं देती है !

No comments:

Post a Comment