ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Sunday, April 7, 2019

दुनिया की सबसे छोटी महिला आयु 22 वर्ष

इस दुनिया में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो आपको नहीं दिख सकती कुछ इंसानो का जन्म ही कुछ कमियों के साथ होता है! कई आपको धर्मेंद्र सिंह जैसे सबसे लम्बे आदमी मिल जायेंगे जो अपने लम्बे कद से परेशान है तो वही एक ऐसी महिला भी है जो अपने कम कद से परेशान है लेकिन दोस्तों आज हम जिस महिला की बात कर रहे है वो कोई आम महिला नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मो में भी काम कर चुकी है महिला ने सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है क्योकि उसे अब अपनी सुरक्षा का भय सताने लगा है !

Image: google.com

महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली ज्योति अमगे 22 साल की हैं और इनकी लंबाई 24.7 इंच है और वजन करीब 5 किलो है और ज्योति गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपनी छोटे शरीर के लिए नाम दर्ज करा चुकी है अब तक ज्योति की बायोग्राफी बॉडी शॉक, टू फीट टॉल टीनसाल 2009 में फिल्म बन चुकी है इसके सिवाय ज्योति बिग बॉस 6 में गेस्ट के तौर पर काम कर चुकी है हॉलीवुड की फिल्मो में भी ज्योति को काम करने का मौका मिल चुका है


ज्योति को अब अपनी सुरक्षा को लेकर काफी दर लगने लगा है क्योकि उनके छोटे कद का कोई फायदा न उठा सके इसलिए ज्योति ने सरकार से सुरक्षा की मांग करि है 

No comments:

Post a Comment