ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Saturday, August 26, 2017

सिंघम 3 के लिए अजय देवगन ने बनाई ऐसी बॉडी कि देखते रह जाएंगे आप

बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन के बीच कमाल की बॉन्डिंग मानी जाती है। दोनों ने एक साथ गोलमाल और सिंघम जैसी सफल फिल्म सीरीज दी हैं। 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' की अपार सफलता के बाद अब रोहित शेट्टी सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म 'सिंघम 3' की तैयारियों में लगे हुए हैं। फिलहाल रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म 'गोलमाल 4' की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन फिल्म 'सिंघम 3' का काम भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ख़बरों की मानें तो इन दिनों अजय देवगन अपनी बॉडी को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। 'सिंघम 3' के लिए अजय एट पैक एब्स बना रहे हैं और इसके लिए वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक अजय देवगन का कहना है कि इस बार वह नए अवतार में दर्शकों के सामने आना चाहते हैं और वैसे भी सिंघम में उनका किरदार एक पुलिस वाले का है, जिसके लिए बॉडी बनाना जरूरी है। आपको बता दें कि 'गोलमाल 4' की शूटिंग ख़त्म होने के बाद 'सिंघम 3' की शूटिंग शुरू की जाएगी और यह फिल्म 2018 के अंत तक रिलीज हो सकती है। वैसे अजय देवगन के नए लुक को देखने के लिए उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment