दोस्तों पैसो की तंगी हर किसी आदमी को झेलनी पड़ती है अगर ज्योतिष की माने तो व्यक्ति के जीवन में कुछ ग्रहो की बाधाये भी आदमी को आगे बढ़ने से रोकती है ऐसे में महापंडित रावण जो धन ऎश्वर्य का स्वामी था उसने ज्योतिष पर कई शास्त्र की रचना की जिसमे लाल-किताब भी उसी शास्त्रों का एक हिस्सा बताया जाता है !
Image Credit - google
व्यक्ति को नहीं पता की इसके ऊपर कौन-सी बाधा या अड़चन से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए लाल किताब में ऐसे उपाय बताये गए है जो मानव के सभी गृह दोषो को मिटाने की ताकत रखते है सिर्फ इतना ही नहीं रावण ने ऐसी तंत्र विद्या का निर्माण भी किया जिससे धन और बल आसानी से प्राप्त किया जा सकता है लेकिन ये सारा ज्ञान चुप गया या लुप्त हो गया ! बहुत ही विद्वान ऐसे ज्ञान को जानते है कहा जाता है की महापंडित रावण जाति से बाहृमण था और भगवान शिव का महा भक्त भी था रावण के पास जो ज्ञान था उसे रावण ने विभिन शास्त्र में अंकित भी किया ! रावण सहिता नामक ग्रन्थ भी उसी का आधार है !
धन की समस्या और अचानक धन प्राप्त करने के लिए इस वीडियो में बताये लाल-किताब के उपाय करने से आपको धन की समस्या से जल्दी छुटकारा मिल सकता है ! और नए - नए रास्ते खुल जायेंगे ! उम्मीद है आप ये सभी उपाय को करेंगे और जल्द अपनी धन की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे! आने वाले लेख में हम रावण सहिता में बताये गए कई रहस्य को भी बताने जा रहे है जो आपको सम्पन्न बनाने के लिए काफी उपयोगी हो सकते है !
नोट - इस वीडियो में बताई जानकारी से हम ये दावा नहीं करते है की आपको निश्चित परिणाम मिलेंगे किसी भी उपाय को करने से पहले विशेष व्यक्ति से सलाह जरूर ले !
No comments:
Post a Comment