ALL WAYS WITH YOU

Breaking

Thursday, July 13, 2017

अच्छी बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन

आज के समय में  हर किसी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई समय-समय पर करता रहता है ,स्मार्टफोन जिंदगी जीने का एक नया तरीका बन गया है,

ऑफिस हो या स्कूल हम हर जगह के डाक्यूमेंट्स अपने मोबाइल में रखना पसंद करते है। पर जब इंटरनेट चलाने की बात आती  हे तो कुछ कुछ स्मारर्टफोने की बैटरी साथ नहीं देती और हम हर जगह अपना मोबाइल चार्ज  करने को भी नहीं लगा सकते।  तो स्मार्टफोन खरीदते समय  मोबाइल के बैटरी बैकअप का ध्यान रखे।

शाओमी रेडमी नोट 4 यह एक नया स्मार्टफोन हे जो हाली  में लांच हुवा हे इस स्मार्टफोन में 4050 MAH की बैटरी दी गयी हे।
शाओमी रेडमी 3S प्राइम इस स्मार्टफोन में 4100 MAH की बैटरी दी गयी हे।
आसुस जेनफोन 3 मैक्स स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन में 4100 MAH की बैटरी दी गयी हे यह स्मार्टफोन एक बेहतर बैटरी लाइफ देता है।
लेनोवो के6 नोट इस फोन में 4000 MAH की बैटरी दी गई है।
लेनोवो फैब 2 प्लस दमदार बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन है।

No comments:

Post a Comment